Petrol-Diesel Price: किस्सा खत्म! लो..भैया कर दिया सरकार ने चौंकाने वाला फैसला, अब महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदने से मिली मुक्ति, सिर्फ 50 रुपए लीटर में चलेंगे वाहन!

Good News: नया साल शुरू हो गया है, अगले माह यानि फरवरी में देश का आम बजट पेश किया जाना होता है. अब लोगों को उम्मीद है कि शायद बजट में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर कीमतें कंट्रोल की जा सकें.

1485

Good News: नया साल शुरू हो गया है, अगले माह यानि फरवरी में देश का आम बजट पेश किया जाना होता है. अब लोगों को उम्मीद है कि शायद बजट में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर कीमतें कंट्रोल की जा सकें. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही हैं. लेकिन उससे पहले ही सरकार ने मंहगे पेट्रोल-डीजल का किस्सा खत्म करने की पटकथा लिख दी है. क्योंकि नए साल पर सरकार ने मिश्रित पेट्रोल को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद वाहन में चलने वाले पेट्रोल की कॅास्ट घटकर आधी रह जाएगी. यानि प्रतिलीटर वाहन चलाने की कीमत 50 रूपए तक ही रह जाएगी.




क्या बोले नितिन गडकरी

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने निजी चैनल को दिये बयान में कहा है कि मार्केट में टोयोटा कंपनी ने इथेनॅाल से चलने वाली कार लॅान्च कर दी है. यह गन्ने के जूस से चलती है. इसके प्रति लीटर चलाने की कॅास्ट की बात करें तो 44 रुपए प्रति लीटर आती है. कार निर्माता कंपनीज से बात चल रही है. जल्द ही मार्केट में एथेनॅाल से चलने वाली कारें आएंगी. जिसके बाद लोगों को महंगा पेट्रोल, डीजल खरीने से मुक्ति मिल जाएगी.हालांकि ये कारें आम जन के लिए कब से उपलब्ध होंगी. तारीख की घोषणा नितिन गडकरी ने नहीं की है. उन्होने बताया है कुछ ही समय में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है…

ये है वैकल्पिक ईंधन
आपको बता दें कि फ्लेक्स-फ्यूल ऐसा इंधन हैं जिसके जरिये हम अपनी कार को इथेनॉल के साथ मिश्रित ईंधन पर चला सकते हैं. यानि पेट्रोल में कुछ मात्रा इथेनॅाल की मिलाकर कार चल सकती है. जिससे महंगे पेट्रोल-डीजल से मुक्ति मिलेगी. एक्सपर्ट के मुताबकि “गैसोलीन और मेथनॉल या एथनॉल के संयोजन से बना (flex-fuel)एक वैकल्पिक ईंधन है. जिससे पेट्रोल-डीजल की निर्भरता कम हो जाएगी. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया था कि फ्लेक्स इंजन कम लागत में ही तैयार हो जाते हैं,,. जिसके चलते मार्केट कारों की कीमतें भी कम हो सकती हैं. क्योंकि फ्लेक्स इंजन में 1 लीटर फ्यूल खरीदने की कॅास्ट लगभग 50 के आसपास ही आएगी.

Current Petrol Diesel Price Latest Utility News Latest Utility Petrol-Diesel Price