Shukrawar Ke Upay : शुक्रवार के दिन करें ये 4 आसान उपाय, घर में नहीं होगी पैसों की कमी!

Shukrawar Ke Upay : शुक्रवार का दिन बेहद खास होता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान शुक्र को भी समर्पित है, जो भौतिक सुख-सुविधाओं, ऐश्वर्य, वैभव, सुंदरता आदि के कारक ग्रह हैं. वहीं इस दिन कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं. ऐसे में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय किए गए हैं जिनको करने से उनकी कृपा सदैव बनी रहती है. आइए जानते हैं उन उपाय के बारे में...

778

Shukrawar Ke Upay : शुक्रवार का दिन बेहद खास होता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान शुक्र को भी समर्पित है, जो भौतिक सुख-सुविधाओं, ऐश्वर्य, वैभव, सुंदरता आदि के कारक ग्रह हैं. वहीं इस दिन कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं. ऐसे में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय किए गए हैं जिनको करने से उनकी कृपा सदैव बनी रहती है. आइए जानते हैं उन उपाय के बारे में…

शुक्रवार को इस मंत्र का जाप करें…

मां लक्ष्मी और शुक्र देव की कृपा पाने के लिए व्रत करना बहुत जरूरी बताया गया है. इस दिन शुक्र देव के विशेष मंत्र ‘ओम शुं शुक्राय नम:’ या ‘ओम हिमकुंडमृणालभं दैत्यनं परमं गुरुं सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भगवानं प्रणमाम्यहम्’ का 108 बार जाप करें. ऐसे करने से घर में सुख समृद्धि आती है.

इस दिशा में लगाएं लक्ष्मी-कुबेर की फोटो

ऐसा माना जाता है अगर माता लक्ष्मी किसी पर प्रसन्न हो जाएं तो उस व्यक्ति के जीवन से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. घर की उत्तर दिशा में कुबेर की तस्वीर भी लगाने से आप कर्ज से वंचित हैं या आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो इन उपायों से कुबेर की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.

पैसों की तंगी से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

अगर आप भी धन के संकट से परेशान हैं तो घर की उत्तर दिशा में धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता भगवान कुबेर की तस्वीर लगाएं. ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में उत्तर दिशा में देवी लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति रखी जाती है, उस घर में धन की देवी मां लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं.

चीटियों को खिलाएं आंटा

इसके अलावा शुक्रवार के दिन चींटियों और गाय को खाना खिलाने से शुक्र देव की कृपा मिलती है और पूरा जीवन आपको का लाभ मिलता है.

Lakshmi Ji, Astro Tips: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां को प्रसन्न रखने और उनकी कृपा पाने के लिए भक्त व्रत रखते हैं. इस दिन पूरे विधि-विधान से मां की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और जिन पर भी इनकी कृपा होती है उसके जीवन में कभी भी धन और वैभव की कमी नहीं होती है.

शुक्रवार का दिन शु्क्र ग्रह या शुक्रदेव से भी संबंधित माना जाता है. शुक्रदेव को सुख-सौंदर्य और रोमांस का कारक माना जाता है. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ कुछ खास उपाय करने से जीवन में हमेशा बरकत रहती है. माना जाता है कि इस दिन कुछ खास चीजों का दान करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

शुक्रवार के उपाय (Shukrawar Upay)

शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह से संबंधित चीजों का दान करना भी शुभ रहता है. शुक्रवार के दिन सफेद रंग की चीजों का दान जैसे कि चावल, दूध, दही, आटा और मिश्री दान में दे सकते हैं. इसके अलावा शुक्रवार के दिन चींटियों और गाय को आटा खिलाने शुक्र देव की कृपा होती है.

शुक्रवार का दिन सफेद रंग से संबंधित होता है इसलिए इस दिन ज्यादा से ज्यादा इस रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहन कर ही पूजा पाठ करना चाहिए.

मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखना बेहद कारगर उपाय है. इस दिन शुक्र देव का खास मंत्र “ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

भगवान विष्णु के बिना मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है.इसलिए शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी का साथ में पूजन करना चाहिए. इससे धन-धान्य और वैभव की प्राप्ति होती है.

माता लक्ष्मी और शुक्रदेव कभी भी गंदगी में वास नहीं करते हैं. इसलिए इनकी कृपा चाहते हैं तो अपना वातावरण शुद्ध रखें और घर में साफ-सफाई पर भी विशेष रूप से ध्यान दें.

Benefits of Lakshmi Kuber Puja dhan kuber aarti Aadi Lakshmi Kuber dhan devta kuber kripa 3 effective mantras of kuber to get wealth shukrawar ke upay shukrawar Ke upay totke Ashta Lakshmi lakshmi