Siddharthnagar News: स्कूलवैन की चपेट में आने से मासूम की मौत: पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त

682

Siddharthnagar News/ सिद्धार्थनगर के इटवा पुलिस सर्किल क्षेत्र के मिश्रौलिया थानांतर्गत गौरडीह के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कूल वैन की चपेट में 5 साल की मासूम बच्ची आ गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन और चालक को कब्जे में कर लिया है।

घर के पास खेल रही थी बच्ची

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम गौरडीह के टोला अहिरन डीह निवासी अनिल कन्नौजिया की पुत्री जानवी(5) शुक्रवार को घर के सामने खेल रही थी। तभी उधर से एक स्कूल वैन तेज रफ्तार से गुजरी और बच्ची को चपेट में ले लिया। गाड़ी करीब 10 मीटर तक बच्ची को घसीट कर ले गई।

गंभीर स्थिति में बच्ची को किया गया रेफर

घटना देख ग्रामीण दौड़े। चालक को पकड़ते हुए गाड़ी रोकी और इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर बुरी तरह से घायल बच्ची को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर किया गया। परिजन अस्पताल ले गए, जहां बच्ची की मौत हो गई है। मौत से पूरे परिवार में मातम फैल गया।

गाड़ी को कब्जे में लिया

मिश्रौलिया थाना के एसओ हरिओम कुशवाहा ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक बच्ची की घायल हो गई थी, जिसे अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसकी मौत हो गई है। पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। चालक और गाड़ी दोनों पुलिस कब्जे में है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।