Siddharthnagar News: स्कार्पियो ने बाइक सवार सगे भाइयों को मारी टक्कर: दोनों की हालत हालत गंभीर, फर्स्ट एड के बाद बस्ती रेफर

121

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महुआरा चौराहे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी बेंवा के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया, बस्ती में घायलों का इलाज चल रहा है।




डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 कृष्णा नगर निवासी रितिक गुप्ता (20), सुजल गुप्ता (19) पुत्र अमरजीत गुप्ता शनिवार को बस्ती की एक निजी स्कूल में प्रैक्टिल की परीक्षा देने गए थे, जहां से घर वापस लौट रहे थे। दोनों बाइक सवार छात्र अभी डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महुआरा चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। मामले की सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। साथ ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैंवा पहुंचाया गया।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। जिसमें रितिक गुप्ता का पर दाया पैर टूटा हुआ था और सुजल गुप्ता को सर में गंभीर चोटें आई थी। इसके चलते चिकित्सकों ने बस्ती के लिए रेफर कर दिया । घायलों का इलाज बस्ती स्थित कैली अस्पताल में चल रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी है। स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया गया है, चालक फरार है।