श्रावस्ती में पैसों के विवाद में महिला की हत्या:आरोपी ने लगाई फांसी, मृतका का पति बोला- ​​​​​​​पत्नी को मार डालेगा यह नहीं पता था

154

श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अमरहवा गांव में बीते शनिवार को एक व्यक्ति ने पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर एक महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किए, और पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी छागुर की पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी थी, और माता-पिता पहले ही गुजर चुके थे। उसका एक भाई है, जिसके साथ वह अलग रहता था। गांव की ही महिला संगीता के पति राजू से आरोपी का अच्छा रिश्ता था। कुछ समय बाद छागुर ने अपनी एक बीघे से ज्यादा जमीन राजू के नाम कर दी थी, लेकिन 10 दिन पहले दिसंबर में वह घर लौट आया और जमीन की वापसी को लेकर राजू से कहासुनी करने लगा था।

दो दिन पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश

पुलिस द्वारा की जा रही जांच के मुताबिक, हत्या से दो दिन पहले छागुर ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उसने रस्सी के सहारे खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन गांववासियों ने उसे समय रहते बचा लिया था। इसके बाद शनिवार को उसने संगीता को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान संगीता का पति राजू घर से बाहर था, जिसके कारण उसकी जान बच गई।

पति का आरोप, फिर भी पैसों की मांग करता था आरोपी

मृतका के पति राजू का कहना है कि उसने आरोपी छागुर को जमीन के पैसे दे दिए थे, बावजूद इसके वह फिर भी पैसे की मांग कर रहा था। राजू को यह नहीं पता था कि आरोपी उसकी पत्नी की जान ले लेगा।