पुलिस उप महानिरीक्षक, रीवा जोन मिथिलेश कुमार शुक्ला का दो दिवसीय सिंगरौली दौरा

60

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जारी रोस्टर अनुसार श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला द्वारा प्रस्तावित जिला सिंगरौली का वार्षिक निरीक्षण दो दिवसीय प्रावास के दौरान दिनांक 28-08-2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं शहर के थाना एवं नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय विन्ध्यनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यलय की समस्त शाखाओं का भ्रमण कर एवं वन टू वन सभी अधिकारी/कर्मचारियों से मिलने के उपरांत निरीक्षण के निर्धारित बिन्दुओं के नक्शे का अवलोकन किया गया परिलक्षित कमियों को यथा शीघ्र पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये गये। मैदानी स्तर में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों के ग्रीवांश के प्रति संवेदनशील होकर उनकी समस्याओं का निष्पादन करने एवं कल्याणकारियों गतिविधियों के तहत लाभ प्रदाय किये जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।

पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा द्वारा लंबित शिकायतो एवं लंबित अपराधो के निराकरण में तेजी लाने तथा अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने तथा समय पर उसका निष्पादन करने के निर्देश दिये गये।

श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा श्री मो. यूसुफ कुरैशी की पदस्थापना के दौरान पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की गई एवं इसी प्रकार से आंगे प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देेश दिये गये।

स्टेनो, ओ.एम. शाखा, रीडर शाखा, समंस वारंट, स्थापना शाखा, अवकाश शाखा, रिकार्ड शाखा, डी.सी.आर.बी. शाखा, शिकायत शाखा, जिला विशेष शाखा, कन्ट्रोल रुम, सायबर सेल शाखा आदि शाखाओ में जाकर शाखाओ एवं थाना के रिकॉर्ड के संधारण एवं रजिस्टरो का अवलोकन किया गया ।। जानकारी के रख रखाव, परिसर आदि का निरीक्षण किया गया।

साथ ही कार्यालय एवं थाना के अधिकारी कर्मचारी से रूबरू होकर उनकी समस्या को सुना गया।।।

दिनांक 29 अगस्त 2023 को पुलिस लाइन का निरीक्षण एवं परेड के उपरांत सैनिक दरबाद आयोजित किया जाकर कर्मचारियों की समस्या सुनी जाएगी।

रिपोर्ट – दिनेश शर्मा