रुपईडीहा बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का सख्त अभियान, नाले पर बने टीन शेड ढहाए*

182

रुपईडीहा, बहराइच। मंगलवार को स्थानीय प्रशासन और नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शहर के मुख्य बाजार से स्टेशन रोड तक नाले पर बने टीन शेड को बुलडोजर से हटाया। इस अभियान का नेतृत्व उपजिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जंग बहादुर सिंह ने किया।देर शाम शुरू हुए इस अभियान में अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई।अभियान में उपजिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय, सीओ नानपारा प्रधुमन सिंह, तहसीलदार अजय यादव, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।प्रशासन की इस सख्ती से बाजार में चर्चा है कि अतिक्रमण करने वालों पर अब और कड़ा शिकंजा कसा जाएगा।