टशन में था युवक, AC कोच में कर रहा था सफर, नखरे देख GRP ने पूछा – ‘कौन हो तुम?’ नाम सुनते ही मची भागमभाग

Lucknow Latest News: ट्रेन नंबर 13307 धनबाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस में पूरी स्पीड से लखनऊ की ओर से बढ़ रही थी. इसी बीच चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान टीम को एसी कोच H-1 में बैठे एक यात्री पर शक हुआ. टीम ने उससे पूछा गया कि कि वह कौन है और कहां जा रहा है? तलाशी के दौरान चौंकाने वाली सच्चाई पता चली. आइए जानते हैं पूरा मामला.

594

लखनऊ. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर RPF क्राइम ब्रांच की टीम ने 16 किलो अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर अफीम की खेप लेकर गंगा सतलज एक्सप्रेस से अंबाला जा रहा था. आरोपी तस्कर की पहचान संदीप राय (25) के रूप में हुई. वह बिहार के सारण जिले का रहने वाला है. आरोपी ट्रेन (13307) की एसी कोच H-1 में 24 नंबर सीट पर सफर कर रहा था. पास में ही नीले रंग का एक पिट्ठू बैग रखे थे. गतिविधियां संदिग्ध लगने पर जीआरपी ने तलाशी ली तो उसके बैग में 4 प्लास्टिक के पैकेट थे. पैकेट खोलने पर उसमें अफीम मिली. जीआरपी के मुताबिक पकड़ी गई अफीम की कीमत बाजार में 4 लाख रुपये से ज्यादा है.

पूछताछ में सामने आया कि संदीप पटना से ट्रेन में सवार हुआ था. अंबाला कैंट पहुंचाने से पहले लोकल सप्लायर को अफीम के पैकेट उसे देने थे. अंबाला से ही उसे वापस बिहार लौटना था लेकिन वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया. जीआरपी और RPF क्राइम ब्रांच ने उसे लखनऊ में दबोच लिया. कार्रवाई में पूर्वोत्तर रेलवे की RPF क्राइम ब्रांच, उत्तर रेलवे की RPF क्राइम ब्रांच और GRP टीम मौजूद रही.

लखनऊ के चार बाग स्टेशन पर दो महीने पहले लखनऊ के गोसाईंगंज में ट्रक में लकड़ियों के बीच छुपाकर ले जाई जा रही लाखों रुपये की अफीम भी पुलिस ने बरामद की थी. इतना ही नहीं, 8 महीने पहले लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. महिला के पास से 30 लाख की अफीम बरामद हुई थी. आरोपी महिला प्रमिला देवी झारखंड के हजारीबाग से अफीम लाकर बरेली में पहुंचाती थी. उसे एक खेप के 10 हजार रुपये मिलते थे.