बस्ती: डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला आयोजित कर साइबर क्राइम अवेयरनेस

764

बस्ती: बुधवार 08.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार मय हमराह हे0का0 करुणेश यादव, का0 राजन गोंड, का0 वेद प्रकाश पाण्डेय,म0 का0 गोल्डी मौर्य के साथ praxis विद्यालय कस्बा रूधौली थाना रूधौली जनपद बस्ती में कॉलेज के प्रबन्धक श्री सुशांत पाण्डेय के साथ समस्त छात्र छात्रों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे जैसे अफवाहों को रोकना अफवाहों का खंडन करना सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किए गाइडलाइन के अनुसार डिजिटल वॉरियर्स बनाए जा रहे हैं इसके साथ-साथ साइबर क्राइम जागरूकता जिसमें खास तौर से डिजिटल हाउस अरेस्ट जैसे कॉन्सेप्ट के बारे में बताया गया कि हम कैसे साइबर क्राइम से इस नए प्रकार के साइबर क्राइम से बच सके इसके साथ ही साथ नारी सशक्तिकरण अभियान व महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु जागरूकता  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिसमें उपस्थित सभी /छात्राओं को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे –

1090 – वीमेन पावर लाइन
1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
1098 चाइल्ड हेल्पलाइन
181 महिला हेल्पलाइन
112 पुलिस आपातकालीन सेवा
102 स्वास्थ्य सेवा
108 एंबुलेंस सेवा
साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930
थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454403122
के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध  आवाज उठाने हेतु अपील की गई।