श्रावस्ती में अवैध क्लीनिक सीज: स्वास्थ्य विभाग के औचक छापेमारी में हुआ खुलासा, संचालक नहीं दिखा पाया कागजात

134

श्रावस्ती में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार अवैध अस्पतालों पर शिकंजा कस रही है। वहीं बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट के साथ जमुनहा में अवैध रूप से संचालित एक निजी अस्पताल को सील कर दिया। वहीं संचालक अस्पताल से संबंधित कोई भी वैध कागजात टीम को नहीं दिखा पाए।

दरअसल, मल्ही चौराहे पर अवैध रूप से निजी अस्पताल संचालन किया जा रहा था। वहीं कुछ ही दूरी पर स्थित बहराइच के मरीज भी यहां अक्सर आते जाते हैं। बताया जा रहा की अस्पताल की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई थी। जिस पर सीएचसी मल्हीपुर के अधीक्षक अवनीश तिवारी के साथ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय राय ने यहां बीते सोमवार को औचक छापेमारी की थी।

इस दौरान आशीर्वाद पाली क्लीनिक में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। जबकि एक फार्मासिस्ट मौके पर मौजूद था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को फार्मासिस्ट पाली क्लीनिक से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाया पाया। जिसके बाद टीम ने आशीर्वाद पाली क्लीनिक को सीज कर दिया।

बता दें कि, इससे पहले भी इकौना में बीते कुछ महीनो में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाई की है। जहां अवैध रूप से संचालित हो रहे पाली क्लीनिक और निजी अस्पतालों को पहले सील करने की कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं अब भी जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी कर रही। जिसके चलते अवैध रूप से अस्पताल और पाली क्लीनिक संचालन करने वालों में हड़कंप मचा है।