लखनऊ कड़ाके की ठंड में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उतरे सड़कों पर

69

लखनऊ सेंट्रल जोन के चौक सर्किल में चला मॉर्निंग रेड अभियान

मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के निर्देश पर हुई छापेमारी

ठाकुरगंज डिवीज़न के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार टीम सहित उतरे अभियान में

गऊघाट उपकेंद्र के फीडर काले की गली के क्षेत्र में विजिलेंस टीम सहित की मॉर्निंग रेड

चौक डिवीज़न में SDO नादान महल रोड के नेतृत्व में की गयी मॉर्निंग रेड

अभियान में सभी अवर अभियंता व विभागीय कर्मचारी तथा स्थानीय पुलिस बल रहा मौजूद

अभियान के दौरान धरे गए कई बिजली चोर, आगे की कार्यवाही जारी