03 वारंटी गिरफ्तार

79

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश तथा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना/ भिनगा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना इकौना पुलिस द्वारा 01 वारंटी सुकई पुत्र भरखनन्ने उर्फ इद्रीश निवासी पण्डितपुरवा दाखिला चिचडी थाना इकौना जनपद श्रावस्ती सम्बन्धित मु0नं0 3420/2015 धारा 323,325,504,506 भादवि को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में थाना सिरसिया पुलिस द्वारा 02 वारण्टी 1. पतिराम पुत्र राम पारस 2.राजेश पुत्र राम नरेश नि0 गण बालू घोलिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती सम्बन्धित मु0 न0 1632/24 धारा 26 Fact,27,29,51 WLP act व मु0न 5070/21 धारा 379,411,26F को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार वारंटीगण का नाम व पता
1. सुकई पुत्र भरखनन्ने उर्फ इद्रीश निवासी पण्डितपुरवा दाखिला चिचडी थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
2. पतिराम पुत्र राम पारस
3. राजेश पुत्र राम नरेश नि0 गण बालू घोलिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती