युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय खेलकूद का आयोजन ।

76

श्रावस्ती/ स्पोर्ट स्टेडियम भिनगा में युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग UPRSL के अंतर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ।
10 व 11 जनवरी 2025को किया जा रहा है , उक्त खेल प्रतियोगिता के मुख्यातिथि विधायक प्रतिनिधि श्रावस्ती द्वारा शुभारंभ किया गया । उक्त खेल प्रतियोगिता में दिनांक 10/01/2025 को जूनियर व सीनियर वर्ग दौड़ में बालक एंव बालिका वर्ग की कबड्डी, वालीबॉल, एथलेटिक्स, बैटमिंटन, प्रतियोगिता आयोजित की गई । जूनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखा कर विधायक प्रतिनिधि श्रावस्ती द्वारा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रीड़ा अधिकारी शिव कुमार यादव जिला वालीबॉल संघ श्रावस्ती के सचिव संजीव कुमार पाठक , व पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण स्वरूप मिश्रा तथा फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
तथा बिजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी ने पुरुष्कार व प्रमाण पत्र वितरण किया । कार्यक्रम के संयोजक जिला युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी रहे । कार्यक्रम 100 मीटर दौड़ जूनियर मयंक कुमार प्रथम , प्रियांशु पाठक द्वितीय, प्रकाश सिंह तृतीय , 800 मीटर दौड़ प्रथम किशुन लाल , द्वितीय बाली कुमार राना, तृतीय अरबिंद , बालिका वर्ग 100 मीटर प्रथम संजना , द्वितीय, आसमीन , तृतीय नेहा,
400 मीटर दौड़ प्रथम रंजीत यादव, द्वितीय प्रवेश कुमार तृतीय मनोज कुमार यादव ।
वालीबॉल इकौना प्रथम , सिरसिया द्वितीय । जिलाधिकारी श्रावस्ती ने बताया कि खेल से शारीरिक व मानसिक बौधिक विकास होता है । शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है ।