सिद्धार्थनगर: GST चोरी में 5 आरोपी गिरफ्तार:27 किलो से ज्यादा चांदी के जेवरात और वाहन जब्त, भेजा जेल

75

सिद्धार्थनगर में पुलिस ने GST चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। गोल्हौरा थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 27 किलो 326 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। बरामद चांदी की कीमत करीब 11.50 लाख रुपये आंकी गई है।

एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एएसपी सिद्धार्थ और सीओ बांसी मयंक द्विवेदी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गोल्हौरा बृजेश सिंह की टीम ने आरोपियों को एक वाहन (UP80HB5647) के साथ पकड़ा।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें और बरामद माल को GST अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है। यह कार्रवाई GST चोरी के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।