सिद्धार्थनगर: इटवा में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई:25 कनेक्शन काटे, 3 लाख वसूले; चोरी पर FIR की चेतावनी

46

सिद्धार्थनगर। इटवा में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर बकाया वसूली अभियान चलाया। इस दौरान 25 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और तीन लाख रुपये की वसूली की गई।

इटवा और कठौतिया उपकेंद्र की टीम ने घोपलापुर, भोजवारी और बिस्कोहर गांवों में विशेष अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने घर-घर जाकर मीटर की जांच की। जिन उपभोक्ताओं पर बकाया पाया गया, उनकी बिजली लाइन तत्काल काट दी गई। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई बिना बकाया जमा किए अवैध रूप से कनेक्शन जुड़वाता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

अभियान के दौरान 27 नए उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराया। अवर अभियंता अंकुश कुमार सिंह ने बताया कि योजना अभी जारी है और सभी बकायेदार इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा और बिजली चोरी के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग बकायेदारों को राहत देने के लिए विशेष छूट भी प्रदान कर रहा है।