सिद्धार्थनगर: पकड़ा गया वांछित अपराधी: एसएसबी ने किया गिरफ्तार, युवती को ले जा रहा था नेपाल

84

सिद्धार्थनगर में एसएसबी की 50वीं वाहिनी ने इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर पर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। जवानों ने जोगिया थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को नेपाल ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला..

एसएसबी 50वीं वाहिनी के प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट उमेश जाधव के अनुसार, बढ़नी बीओपी पर तैनात जवान रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध युवक-युवती की जोड़ी दिखाई दी। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अब्दुल और शिखा बताया।

जांच में चला पता

गहन जांच में पता चला कि युवक अब्दुल, जो मोहम्मद उमर का पुत्र है, कृष्णनगर, कपिलवस्तु (नेपाल) का रहने वाला है और वर्तमान में सिद्धार्थनगर के सिसहनिया गांव में रह रहा था। वह जोगिया थाने में अपहरण के मामले में वांछित था।

पुलिस कर रही पूछताछ

एसएसबी ने तत्काल जोगिया थाना प्रभारी मनोज श्रीवास्तव को सूचित किया। एसआई रमाकांत यादव के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है। गिरफ्तारी में सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, हवलदार रंजीत कुमार यादव और कॉन्स्टेबल विकास यादव की टीम शामिल थी।