श्रावस्ती: किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर आईडी जरूरी : 31 जनवरी तक पंजीकरण अनिवार्य, नहीं तो अगली किस्त से वंचित रह जायेंगे किसान

196

श्रावस्ती जिले में किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। एग्रीस्टैक के तहत फार्मर रजिस्ट्री का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी भूमिधर किसानों को 31 जनवरी, 2025 तक अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिनकी फार्मर आईडी बनी होगी।

फार्मर रजिस्ट्री के लिए जिले भर में व्यापक व्यवस्था की गई है। राजस्व विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी, पंचायत सहायक और रोजगार सेवक गांव-गांव में कैंप लगाकर पंजीकरण कर रहे हैं। साथ ही, जनसेवा केंद्रों पर भी यह सुविधा उपलब्ध है।

जिलाधिकारी ने इस योजना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों और स्थानीय प्रतिनिधियों के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। भविष्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित किसानों को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं फार्मर रजिस्ट्री से जुड़ी होंगी।

पंजीकरण के लिए किसानों को आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और अपनी समस्त खतौनी के दस्तावेज लेकर आना होगा। प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे निकटतम जनसेवा केंद्र या कैंप में जाकर अपनी फार्मर आईडी अवश्य बनवाएं, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।