*एसएसबी कर्मी द्वारा पत्रकार साथी से बदसलूकी पर पत्रकार संघ ने जताई नाराज़गी,पत्र भेजकर उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग*

340

रुपईडीहा (बहराइच): भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 42वीं वाहिनी के सहायक उपनिरीक्षक द्वारा सोमवार रात करीब 9 बजे चेकिंग के दौरान रूपईडीहा पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष एवं एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के चर्चित संवाददाता अमित मद्धेशिया से दुर्व्यवहार और मारपीट पर आमादा होने की घटना के बाद मामला गरमा गया है। इस संदर्भ में मंगलवार दोपहर 2 बजे पत्रकार संघ की एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।बैठक में संघ के सभी सदस्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि घटना की शिकायत एसएसबी के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। इसके तहत संघ ने एसएसबी महानिदेशक, दिल्ली को पत्र भेजा है, जिसकी प्रतिलिपि गृह मंत्रालय, भारत सरकार, एसएसबी महानिदेशक लखनऊ, उपमहानिरीक्षक लखीमपुर खीरी और कमांडेंट एसएसबी 42वीं वाहिनी नानपारा, बहराइच सहित संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।पत्र में संघ ने मांग की है कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए ताकि भारत-नेपाल के ऐतिहासिक रिश्ते और एसएसबी के “सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व” के आदर्श को प्रभावित होने से बचाया जा सके।गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सीमा पर एसएसबी कर्मियों के अभद्र व्यवहार की शिकायतें सामने आई हैं। आमजन और यात्रियों द्वारा भी कई बार दुर्व्यवहार और मारपीट की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। ऐसी घटनाएं न केवल एसएसबी की छवि को ठेस पहुंचाती हैं बल्कि सीमा पर कार्यरत इस सुरक्षा बल के उद्देश्य को भी सवालों के घेरे में लाती हैं।रूपईडीहा पत्रकार संघ ने मांग की है कि इस तरह के अमर्यादित कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और एसएसबी की गरिमा बनी रहे।