02 चोर गिरफ्तार, चोरी किया हुआ पम्पिंग सेट इंजन बरामद

105

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरण्ट मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 15/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS से संबंधित 02 अभियुक्त 1.मैकू पुत्र हजारी नि0 जियामऊ थाना रूपईडिहा जनपद बहराइच 2.अजीज खान पुत्र हीरा खान नि0 जियामऊ थाना रूपईडिहा जनपद बहराइच को तेन्दुआ गांव कच्ची सड़क से चोरी के पम्पिंग सेट इंजन के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी का विवरण-
पम्पिंग सेट इंजन इ0नं0 AKA14153
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम
1.मैकू पुत्र हजारी नि0 जियामऊ थाना रूपईडिहा जनपद बहराईच


2.अजीज खान पुत्र हीरा खान नि0 जियामऊ थाना रूपईडिहा जनपद बहराइच गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.थानाध्यक्ष श्री शैलकान्त उपाध्याय- थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती


2.उ0नि0 श्री राज किशोर वर्मा-
3.हे0का0 भोला सिंह –
4. हे0का0 जयशीष यादव-
5. का0 विवेक सिंह-