श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही ।

143

*थाना धम्मौर*
थाना धम्मौर पुलिस द्वारा आज दिनांक 14.01.2025 को थाना धम्मौर में पंजीकृत मु0अ0सं0 211/2024 धारा 137(2)/87/64/351(2)/351(3) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित अभियुक्त को मुखबिर की निशादेही पर सरैया तिराहे से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त –*
1 प्रकाश सेन पुत्र बृजलाल निवासी इँटवा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट उम्र करीब 21 वर्ष

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री रमेश सिंह
2. का0 संजय यादव
3. का0 प्रदीप चौधरी

*थाना गोसाईगंज*
*थाना गोसाईगंज की पुलिस द्वारा बलात्कार के मुकदमे मे वांछित प्रकाश मे आये अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा*
*विवरणः-* थाना गोसाईगंज मु0अ0सं0- मु0अ0स0- 15/2025 धारा 64/352 बी0एन0एस0 थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर में वांछित अभियुक्त अजय कुमार सुत सन्तोष कुमार निवासी बल्लीपुर थाना को0 नगर जिला सुलतानपुर उम्र करीब 21 वर्ष को सैदपुर चीनी मिल के पास से सडक के किनारे से समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभि0-*
1.अजय कुमार सुत सन्तोष कुमार निवासी बल्लीपुर थाना को0 नगर जिला सुलतानपुर उम्र करीब 21 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह
2.हे0का0 अखिलेश सिंह

*170,126,135 की कार्यवाही*
थाना गोसाईगंज से 08, थाना बंधुआकला से 02, था

ना धम्मौर से 02, थाना अखण्डनगर से 02 नफर कुल 14 अभियुक्त को अंतर्गत धारा 170/126/135 bnss की कार्यवाही कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट महोदय के यहां भेजा गया।