श्रावस्ती: पंपिंग सेट इंजन चोरी मामले में 2 गिरफ्तार: ईंट भट्टे से चोरी इंजन हुआ बरामद

45

श्रावस्ती में पुलिस ने पंपिंग सेट चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के मुन्ना भट्ठा से तीन दिन पहले एक पंपिंग सेट इंजन चोरी हुआ था। मजदूरों ने गेहूं की सिंचाई के बाद इंजन को पास के जनता ईट भट्टा के मजदूरों की झोपड़ी के पास छोड़ दिया था। जहां से रात में चोर इसे चुरा ले गए।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहराइच के जियामऊ रूपईडीहा के रहने वाले मैकू और अजीज खान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक पंपिंग सेट इंजन (नंबर AKA 14153) बरामद किया गया है। भट्ठा मालिक को इस चोरी से लगभग 50,000 रुपए का नुकसान हुआ था।

पुलिस के अनुसार, बरामद किया गया इंजन चोरी का है। वहीं ईट भट्ठे के कर्मचारियों के मुताबिक यह ईट भट्टे से चोरी हुआ इंजन नहीं है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ताकि अन्य चोरी के मामलों का भी खुलासा हो सके। चोरी हुए मूल इंजन का पता लगाया जा सके। मुन्ना ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।