बस्ती: पशु तस्करी के लिए ट्रक देने वाला मालिक गिरफ्तार:किराए पर दिया था वाहन, कमाई में था हिस्सेदार, दो आरोपियों की तलाश जारी

95

बस्ती पुलिस ने पशु तस्करी में प्रयुक्त ट्रक के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकसोधी बीनापारा गांव निवासी पप्पू यादव को चांदपुर-कटरिया तटबंध के पास से एक चाकू के साथ पकड़ा गया।

सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने दो लोगों को किराए पर ट्रक दिया था और पशु तस्करी से होने वाली कमाई में वह भी हिस्सेदार था। पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना रविवार की रात की है जब एसपी अभिनंदन के निर्देश पर सभी हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। राम जानकी मार्ग पर दुबौलिया कस्बे में रात करीब 12 बजे चेकिंग के दौरान छावनी से कलवारी की तरफ से तस्करों का ट्रक आया। पुलिस चेकिंग की जानकारी मिलते ही चालक ने दुबौलिया कस्बे में आदर्श बाल स्कूल के पास ट्रक मोड़ा और टिन शेड के नीचे खड़ी क्रेटा गाड़ी से टकरा गया।

इसके बाद तस्कर ट्रक को सरयू के तटबंध कटरिया-चांदपुर की ओर ले गए और वहां ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को ट्रक की जांच में रस्सी से बंधे 21 गोवंशीय पशु मिले। पुलिस अब शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।