बस्ती: दो नशेड़ियों ने स्कूल बस चालक का सिर फोड़ा:बच्चों को छोड़कर लौटते समय बीच रास्ते रोका, डंडे से किए कई वार

73

बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस चालक के साथ दो शराबी बदमाशों ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना पटेल चौक के पास की है, जहां पीड़ित चालक महमूद अब्बास रिज़वी स्कूली बच्चों को छोड़कर वापस लौट रहे थे।

पीड़ित के अनुसार, वह पचपेड़िया मार्ग से जा रहे थे, जब रास्ते में दो शराबी बाइक सवार मिले। बस चालक ने उन्हें रास्ता देने के लिए हॉर्न बजाया, लेकिन वे नहीं हटे। इसके बाद दोनों बदमाशों ने बस रोककर चालक और परिचालक के साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने डंडे से वार कर चालक का सिर फोड़ दिया।

आरोपियों ने धमकी भी दी कि उनका थानों में नाम चलता है और न तो चालक और न ही उसका मालिक उनका कुछ बिगाड़ सकता है। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।