सल्टौआ ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।

189

बस्ती। सल्टौआ ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी उपस्थित रहे, बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को समान रूप से मिले इस पर विस्तार से चर्चा हुई तथा इसके साथ ही साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई बैठक के बाबत विस्तार से जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने बताया कि बैठक में सभी ग्राम प्रधान ,जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे, इस अवसर पर दुष्यंत विक्रम सिंह ने क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी सभी लोगों को दी बैठक में ब्लॉक के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे| बैठक के समापन अवसर पर दुष्यंत विक्रम सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया