महिला सशक्तिकरण : श्रावस्ती पुलिस का मिशन शक्ति अभियान”

202

श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5” के तहत श्रावस्ती जनपद में पुलिस अधीक्षक *श्री घनश्याम चौरसिया* के निर्देशन में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शक्ति मोबाइल टीम द्वारा *थाना क्षेत्र इकौना के अंतर्गत ग्राम लालपुर खदरा व भयाकोठार,रामूपुर गांव में, थाना नवीन मॉडर्न पुलिस थाना के जेतवन व महामनकोल घूमने आई महिलाओं को तथा जनपद के सभी थानों पर गठित मिशन शक्ति टीम और महिला बीट अधिकारी विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों, प्रमुख बाजारों, कस्बों, चौराहों और धार्मिक स्थलों पर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा और सशक्तिकरण की योजनाओं के प्रति जागरूक कर रही हैं। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला ई-हाट योजना और मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। साथ ही, महिला सुरक्षा के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, और अन्य सेवाओं की जानकारी पंपलेट के माध्यम से दी जा रही है। साथ ही पीड़िताओं से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना गया और हर संभव सहायता हेतु आश्वासन भी दिया गया।
महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति श्रावस्ती पुलिस हमेशा प्रतिबद्ध है।