स्पा सेंटर का नाम- ‘Aao’; पुलिस ने मारा छापा तो आपत्तिजनक हालत में मिली 5 लड़कियां और 3 लड़के

212

स्पा सेंटर का नाम है- ‘आओ.’ स्पा सेंटर का मालिक गरीब घर की युवतियों को स्पा में सफाई सहित अन्य काम करने के नाम पर नौकरी पर रखता था और उनकी गरीबी और बे…

मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों की तरह जबलपुर में भी स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा जमकर चल रहा है. सीएसपी भगत सिंह गौठरिया ने बताया कि पुलिस स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिली 5 युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है.

बीते कुछ समय से शहर में स्पा सेंटर्स की बाढ़ आ गई है. हर गली-मोहल्ले में स्पा सेंटर खुलने लगे हैं. कई स्पा सेंटर्स तो मोहल्लों के बीचबीच इस तरह से खोले जाते हैं मानो वहां कोई सीक्रेट काम किया जाता है. यही वजह है कि पुलिस इन स्पा सेंटर्स पर पैनी नजर रखती है. जहां शक होता है, वहां तत्काल छापा मार देती है. ऐसे ही एक स्पा सेंटर पर जबलपुर पुलिस ने अचानक छापा मारकर पांच लड़कियों और तीन लड़कों को अरेस्ट किया.

स्पा सेंटर का नाम आओ रखा गया था. ये स्पा सेंटर जबलपुर के विजयनगर इलाके के शिव नगर क्षेत्र में खुला था. मुखबिरों ने पुलिस को सुचना दी कि यहां स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार किया जा रहा है. इसके बाद अचानक ही पुलिस स्पा सेंटर पहुंची और वहां रेड मार दी. अंदर पांच युवतियों के साथ तीन युवक आपत्तिजक स्थिति में मिले, जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. इसके साथ ही स्पा सेंटर के संचालक को भी अरेस्ट कर लिया गया.

पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि स्पा सेंटर का मालिक गरीब घर की युवतियों को स्पा में सफाई सहित अन्य काम करने के नाम पर नौकरी पर रखता था और उनकी गरीबी और बेबसी का फायदा उठाकर देह व्यापार के धंधे में झोंकता था. स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलने की खबर मिलने के बाद पुलिस की दो थानों के अलावा महिला थाने की टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. स्पा सेंटर का नाम ‘आओ’ है. लंबे समय से मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा किए जाने की सूचनाएं पुलिस तक पहुंच रही थीं.