यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियान-

45

सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन की दिशा में सार्थक पहल


श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में प्रभारी यातायात मो0 शमीम मय यातायात टीम द्वारा थाना हरदत्तनगर गिरंट अंतर्गत सड़कों पर दो पहिया वाहनों के दुर्घटना के रोकथाम के लिए पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिए जाने के क्रम में गठित टीम के साथ नो हेलमेट नो फ्यूल के अंतर्गत बदला चौराहा तथा मिर्जापुर चौराहा के बीच पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप संचालक को बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को फ्यूल ना देने के लिए निर्देशित करते हुए

आम जनमानस को हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही जनपद के मुख्य मार्गों, चौराहों व स्थानीय बाजारो मे प्रभारी यातायात द्वारा वाहनो पर नि:शुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा आम जनमानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु गुड सेमेरिटन के कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया।