इगलास में धर्मांतरण के बाद घर वापसी, 50 परिवारों ने ईसाईयत को त्याग वैदिक परंपराओं को अपनाया

182

UP: ईसाईयत छोड़कर सनातन धर्म में लौटे 50 परिवार, गार्गी कन्या गुरुकुल और अग्नि समाज का बड़ा कदम।

उत्तर प्रदेश के इगलास गांव में 50 परिवारों ने वैदिक सनातन धर्म में अपनी घर वापसी की। गार्गी कन्या गुरुकुल और अग्नि समाज द्वारा 12 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में इन परिवारों ने यज्ञ में आहुतियां डालते हुए अपनी सांस्कृतिक धरोहर को फिर से अपनाने का संकल्प लिया। मुख्य आयोजन लधौली गांव में हुआ, जहां इन परिवारों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

सांस्कृतिक पुनर्निर्माण का संकल्प

इस अवसर पर इन परिवारों ने यज्ञ में भाग लेते हुए जातिवाद, मांसाहार, शराब और अश्लील सामग्री से दूर रहने का संकल्प लिया। साथ ही, सनातन धर्म की मर्यादा और वैदिक परंपराओं को फिर से अपनाने का वचन भी दिया। यज्ञ का समापन “सनातन धर्म की जय” के उद्घोष के साथ हुआ। यह परिवार कुछ समय पहले ईसाईयत से जुड़ गए थे और उनकी प्रार्थना सभाओं में भाग लेते थे……”