छत से पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, इलाके में तनाव

139

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के सिरसा इनायतपुर में बीते रविवार की दोपहर फिल्मी अंदाज में छत से एक के बाद एक फायरिंग (Firing) की गई। इस दौरान एक युवक घायल हो गया। वहीं, फायरिंग की इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी घर लॉक कर फरार हो गए।

प्रधानी चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश

पुलिस के अनुसार, इस घटना की जड़ में गांव के 2 परिवारों चांद बाबू और अफसर अली के बीच प्रधानी चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश है। दोनों ने ही चुनाव लड़ा था, लेकिन हार हार गए। इस हार के बाद से ही उनके बीच विवाद चल रहा है। 2 माह पहले अफसर अली के बेटे पर एक लड़की से रेप का आरोप लगा, जिसके बाद से वह जेल में है।

उधर, रविवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर दोनों परिवार के लोग छतों पर आ गए। पहले तो एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की गई और फिर फायरिंग शुरू हो गई।

अफसर अली का बेटा सलीम घायल

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चांद बाबू के परिवार के लोग छत से पथराव और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं, फायरिंग में अफसर अली का बेटा सलीम घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए कटघर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो चुके थे। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने खुद मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस दोनों परिवार के लोगों की तलाश कर रही है। साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है।