बहराइच पुलिस की बाल श्रम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई

285

07 बाल श्रमिकों का किया सुरक्षित रेस्क्यू

संतोष मिश्रा
बहराइच। सोमवार को पुलिस अधीक्षक बहराइच व नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी, चाइल्ड लाइन व एनजीओ देहात इण्डिया से समन्वय बनाकर थाना एएचटी द्वारा मानव तस्करी से बालको एवं किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान मिशन शक्ति चलाए जाने के संदर्भ में, बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत दुकानों, होटलों, मिष्ठान भण्डारों आदि में बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत 02 बाल श्रमिकों को बरूहा चौराहा से, 01 बाल श्रमिक को मेडिकल कॉलेज के सामने से, 03 बाल श्रमिकों को जीआईसी के सामने से, तथा 01 बाल श्रमिक को नानपारा बाईपास से कुल 07 बाल श्रमिकों को जनपद के विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू किया गया तथा नियोक्ताओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। सभी 07 बाल श्रमिकों के माता-पिता से भविष्य में बच्चों से श्रम न करवाने की हिदायत दी गई। थाना एएचटी टीम द्वारा सभी सेवायोजकों को भविष्य में बाल श्रम न कराने की हिदायत दी गई।