जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

160

समय से राजस्व वसूली कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करें अधिकारीगण-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। राजस्व वसूली से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में वसूली से जुड़े सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की गहन समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी विशेष रुचि लेकर राजस्व वसूली में तेजी लाएं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह दिसम्बर, 2024 में वन 29.39 प्रतिशत एवं मुख्य देय 70.15 प्रतिशत वसूली की गई है, जो लक्ष्य से कम है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत वसूली कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की भी गहन समीक्षा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिले के बड़े बकायदारों से वसूली हेतु जो आर0सी0 जारी हुई है, उसमें तेजी लाएं तथा इसके लिए अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) समय-समय पर समीक्षा भी करते रहे, ताकि वसूली बढ़ सके। समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली, भूमि पट्टा आवेदन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण आदि की भी समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा पीयूष जायसवाल, जमुनहा आशीष भारद्वाज, इकौना ओम प्रकाश, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, सभी नायब तहसीलदारगण, खनन निरीक्षक सहित कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों पर कार्य देख रहे लिपिक मंशाराम, विपिन चटर्जी, विश्वनाथ, सत्येन्द्र मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित पटल सहायक एवं सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।