दो साथ में करेंगे काम, घुसपैठियों की खैर नहीं !

114

नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा है कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई। पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह एक बार फिर उनके साथ मिलकर काम करने और दोनों देशों को लाभ पहुंचाने के लिए उत्सुक हैं।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा

“मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए उत्सुक हूं। आगे सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”

भारत के दूत बनकर पहुंचे एस जयशंकर

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी डोनाल्ड ट्रंप का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप को एक पत्र लिखा है, जिसे लेकर एस जयशंकर पहुंचे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में सरकार के मुखिया के तौर पर दूत भेजे जाते हैं।

अंबानी भी समारोह में शामिल हुए
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंचे हैं, जिन्हें प्रमुखता से जगह दी जाएगी। भारतीय व्यापार जगत से पुणे स्थित रियल एस्टेट फर्म कुंदन स्पेस के प्रबंध निदेशक आशीष जैन भी समारोह में शामिल हुए हैं। इसके साथ ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल हुए हैं।