भारत से लड़ने निकले राहुल तो सदमे में गया यह बिहारी आदमी, अचानक उठा लिया ऐसा कदम हर कोई हैरान!

113

भारत से लड़ने निकले राहुल तो सदमे में गया यह बिहारी आदमी, अचानक उठा लिया ऐसा कदम हर कोई हैरान!
भारत से लड़ने निकले राहुल तो सदमे में गया यह बिहारी आदमी, अचानक उठा लिया ऐसा कदम हर कोई हैरान!
राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्घाटन के दौरान अपने भाषण में कहा कि उनकी लड़ाई न सिर्फ भाजपा और आरएसएस के खिलाफ हैं बल्कि इंडियन स्टेट के खिलाफ भी है। मौके पर सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी के इंडियन स्टेट से लड़ने वाले बयान पर सियासत जारी है। उनके इस बयान का नेता से लेकर आम आदमी तक आलोचना कर रहे हैं। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले एक युवक को राहुल के बयान से ऐसा सदमा लगा कि उनका 250 रुपया का नुकसान हो गया। इसे लेकर वो कोर्ट पहुंच गया।

जानिए क्या है मामला

रोसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सोनूपुर गांव के मुकेश कुमार चौधरी ने राहुल के खिलाफ एक अभियोग पत्र दायर किया है। रोसड़ा व्यवहार न्यायालय में अभियोग पत्र दायर कर मुकेश ने कहा कि 15 जनवरी को राहुल ने भारत के राज व्यवस्था के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। रात 8 बजे मुकेश अपने घर से बाल्टी में दूध भरकर निकल रहे थे तभी उन्हें यह जानकारी मिली।

बहुत घबरा गया
मुकेश ने आगे कहा कि इस बात को जानने के बाद वो बहुत घबरा गए। ऐसे में उनके हाथ से बाल्टी छूट गई, जिसमें 5 लीटर दूध रखा हुआ था। इस कारण उनका 250 रूपए का नुकसान भी हो गया। राहुल के बयान से न सिर्फ मानसिक पीड़ा हुई बल्कि असुरक्षा की भावना भी आई। जो व्यक्ति राष्ट्र के प्रति ऐसा सोचता है, उसने ऐसा भड़काऊ भाषण देकर लोगों के मन पर कुठाराघात किया है।

क्या बोले थे राहुल?

आपको बता दें कि राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्घाटन के दौरान अपने भाषण में कहा कि उनकी लड़ाई न सिर्फ भाजपा और आरएसएस के खिलाफ हैं बल्कि इंडियन स्टेट के खिलाफ भी है। मौके पर सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं लड़ रहे हैं बल्कि भारतीय राज्यों से भी लड़ रहे हैं।