IIT बाबा का असली रूप आया सामने, आधी रात में रहे थे तंत्र -मंत्र, बोले भूत…

243

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है जो 45 दिनों तक चलने वाला है। यहां इतने बड़े-बड़े संत आए हैं जिन्हें आज तक कभी नहीं देखा गया। इस महाकुंभ ने कई लोगों को वायरल भी कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा आईआईटीयन बाबा अभय सिंह की चर्चा हुई। लगातार अभय सिंह का कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है। अब उनका बारे में नई जानकारी निकलकर सामने आई है। दरअसल अभय सिंह आधी रात को तंत्र-मंत्र करते नजर आए।

‘भूत -भविष्य न फंसे’

अभय सिंह का दावा है कि जूना अखाड़े से नाराज होने के बाद उन्होंने खुद को किसी एक जगह नहीं बांधा। उनका कहना है कि कई बार लोग फायदा उठाने के बाद आपको नकार देते हैं। बाबा ने अपने बनाए यंत्र के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने ऊपरी और निचले त्रिकोण के जरिए ब्रह्मांड की संतुलित ऊर्जा बनाने का दावा किया है। उनका कहना है कि इस यंत्र को ब्रह्मांड से तालमेल बिठाने के लिए बनाया गया है। बाबा कहते हैं कि ध्यान और संतुलित यंत्रों का इस्तेमाल ब्रह्मांड की ऊर्जा को समझने और खुद को उससे जोड़ने के लिए किया जाता है। बाबा ने कहा, “मैं वर्तमान के हिसाब से चीजों को अंजाम देता हूं। भूत या भविष्य में फंसने के बजाय वर्तमान में जीना सही है।”

युवाओं को बाबा ने दी सलाह

कर्म और भाग्य पर बाबा का मानना है कि सब कुछ कर्म के सिद्धांत पर आधारित है। व्यक्ति की मेहनत ही उसके भाग्य का निर्माण करती है। बाबा ने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं तो परेशान न हों, बल्कि अपनी प्रतिभा का सही इस्तेमाल करें। मोक्ष के बारे में बाबा का दर्शन है, “जब आप सीमित से असीमित की ओर बढ़ते हैं, तो मोक्ष प्राप्त होता है। यह दुख से मुक्त होने और ब्रह्मांड से जुड़ने का एक तरीका है।”