मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

196

श्रावस्ती। सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह द्वारा कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थानों के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के संबंध में आशा-ए0एन0एम0 टेªनिंग सेंटर के सभागार में बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि समस्त विद्यालयों के स्तर पर लम्बित आवेदनों की प्रतिदिन समीक्षा करते हुये समस्त लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण नियमानुसार अति शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, नोडल उच्च शिक्षण संस्थान जनपद श्रावस्ती एवं जनपद में संचालित पूर्वदशम एवं दशमोत्तर विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।