जिला सहकारी बैंक कर्मियों ने चौपाल के माध्यम से किसानों को किया जागरुक

201

श्रावस्ती। नाबार्ड के वित्तीय एवं डिजीटल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक द्वारा गांव में चौपाल लगाकर गीत संगीत के माध्यम से लोगों जागरूक किया गया। साधन सहकारी समिति माल्हीपुर खुर्द के सचिव राजेंद्र कुमार मिश्रा
ने बताया की किसान सहकारी समितियों का सदस्य बनकर खाद, बीज, कीटनाशक दवा सहित अन्य वस्तुए कम दाम पर ले सकते हैं। तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा जीवन ज्योति बीमा अटल पेंशन योजना, तथा नैनो यूरिया का कैसे उपयोग करे इसके बारे में विस्तृत रूप विकास खंड जमुनहा क्षेत्र अंतर्गत बी पैक्स जमुनहा भवनियापुर में जिला सहकारी, तथा साईं गांव चौराहा पर बैंक द्वारा जादू नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के तहत किसान, मजदूर व ग्रामीणों को सहूलियत व कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत उपस्थित जन समूह को जागरूकता की पाठ पढ़ाई गई। योजनाओ की सही जानकारी न होने पर आम लोग उसके लाभ से वंचित रहते है


बैंक से नाता जोड़ों कार्यक्रम के तहत बैंक में खाता खोलने, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कम ब्याज दर पर कृषि ऋण लेने, शिक्षा ऋण लेने, पशु पालन, व्यापार के लिए ऋण लेने सहित अन्य प्रकार के ऋण लेने से संबंधित, जिसका खाता बैंक में खुला है या नया खाता खोलने पर बैंक दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ देता है। जिला सहकारी बैंक राजगढ़ के शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए
बताया । इस कार्यक्रम में मैजिक आफ लोक बाराबंकी शहरयार जादूगर ने जादू के माध्यम से लोगों को जागरूक किया वही खाद लेने वाले किसानों को भी दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है। इस कार्यक्रम में साधन सहकारी समिति मल्हीपुर खुर्द के सचिव राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा व बी पैक्स जमुनहा भवनियापुर सचिव प्रदोष सिंह, सहयोगी/कर्मचारी सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।