62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा ने किया अंतर समवाय बालीबाल मैच का आयोजन |

50

श्रावस्ती।76वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के उपलक्ष्य में श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन में ‘बी’ समवाय मुख्यालय सोनपथरी में ‘बी’ समवाय सोनपथरी और ‘ए’ समवाय भैसाही नाका के बीच अंतर समवाय बालीबाल मैच का आयोजन किया गया । इस दौरान ‘बी’ समवाय सोनपथरी की टीम और ‘ए’ समवाय भसाहीनाका की टीम के बीच बालीबाल मैच का आयोजन किया गया | जिसमे ‘बी’ समवाय सोनपथरी की टीम ने ‘ए’ समवाय भैसाही नाका को कड़ी टक्कर देते हुए 2-1 से विजयी रही ।इस अंतर समवाय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है जिसमे वाहिनी की सभी 8 समवाय के बीच बालीबाल मैच खेला जाएगा जिसका सेमी फाइनल दिनांक 24 जनवरी को और बालीबाल का फाइनल मैच 25 जनवरी को खेला जायेगा । विजेता और उप विजेता टीम को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) पर पुरस्कृत किया जायेगा । इन खेलो का मुख्य उद्देश्य जवानों की शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और खेल भावना को बढावा देने के साथ जवानों का मनोबल ऊँचा के लिए आयोजित किये जाते है इस अवसर पर ‘समवाय भैसाही नाका प्रभारी निरीक्षक जियालाल और समवाय सोनपथरी प्रभारी व अन्य जवान उपस्थित रहे ।