02 वारंटी गिरफ्तार

292

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान आपरेशन धरपकड़ के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.01.2025 को थाना कोतवाली भिनगा पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी 1.जाबिर उर्फ जुबेर पुत्र अब्दुल हामिद निवासी बन्दरहा मोहल्ला शिवाजीपुरम थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती 2. चिनकू पुत्र मयाराम निवासी सकटूपुरवा दा0 सेमरी चकपिहानी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती क्रमशः सम्बन्धित अ0सं0 403/19 धारा 498A,323,504,506 IPC व 3/4 डीपी एक्ट व 60 EX.Act को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार वारंटीगण का नाम व पता
1.जाबिर उर्फ जुबेर पुत्र अब्दुल हामिद निवासी बन्दरहा मोहल्ला शिवाजीपुरम थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
2.चिनकू पुत्र मयाराम निवासी सकटूपुरवा दा0 सेमरी चकपिहानी थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती