बस्ती: छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग का सुसाइड: गांव का युवक करता था परेशान, सिम कार्ड मांगने को लेकर हुई थी कहासुनी

120

Basti News : बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के हाथा बुजुर्ग गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय किशोरी ने युवक द्वारा बार-बार परेशान किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

सिम कार्ड मांगने पर हुई कहासुनी

मृतका की मां के अनुसार, वह अपनी दो बेटियों के साथ भरौली बाबू से हाथा बुजुर्ग में राम करन चौधरी के घर में पिछले तीन महीने से किराए पर रह रही थीं। 19 जनवरी की दोपहर करीब 4 बजे उनकी नाबालिग बेटी चड़सरा बाग में बकरी चरा रही थी, तभी गांव का युवक शिव शक्ति सिंह वहां पहुंचा और उससे अपना सिम कार्ड लौटाने की मांग करने लगा। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसे मृतका की बड़ी बहन ने देखा।

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के हाथा बुजुर्ग गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय किशोरी ने युवक द्वारा बार-बार परेशान किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली।

Basti News : बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के हाथा बुजुर्ग गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय किशोरी ने युवक द्वारा बार-बार परेशान किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

सिम कार्ड मांगने पर हुई कहासुनी

मृतका की मां के अनुसार, वह अपनी दो बेटियों के साथ भरौली बाबू से हाथा बुजुर्ग में राम करन चौधरी के घर में पिछले तीन महीने से किराए पर रह रही थीं। 19 जनवरी की दोपहर करीब 4 बजे उनकी नाबालिग बेटी चड़सरा बाग में बकरी चरा रही थी, तभी गांव का युवक शिव शक्ति सिंह वहां पहुंचा और उससे अपना सिम कार्ड लौटाने की मांग करने लगा। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसे मृतका की बड़ी बहन ने देखा।

फांसी लगाकर किशोरी ने दी जान

विवाद के बाद किशोरी घर लौट आई। उस समय घर के अन्य सदस्य बाजार गए हुए थे। शाम करीब 5 बजे जब परिवार के लोग वापस आए, तो उन्होंने महिमा को मकान में लगी बल्ली से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका पाया। पड़ोसियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आरोपी शिव शक्ति सिंह लंबे समय से कर रहा था परेशान
मां ने बताया कि शिव शक्ति सिंह बेलहरा गांव का निवासी और हरिनारायण सिंह का पुत्र है, लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। बार-बार की परेशानियों से तंग आकर किशोरी ने यह घातक कदम उठाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।