बस्ती: रूधौली में बुजुर्ग की पोखरे में डूबने से मौत: पैर फिसलने से हादसा, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

98

बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के अरदा गांव में एक दुखद घटना सामने आई। शौच के लिए गए 65 वर्षीय बुजुर्ग सुभाऊ की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। बुजुर्ग सुभाऊ गांव के पोखरे पर शौच के लिए गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।




ग्रामीणों की मदद से शव निकाला

मौके पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे अपनी टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना को और भी दुखद बनाता है कि मृतक की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है और उनके दोनों पुत्र रोजगार के लिए मुंबई में रहते हैं। स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।