श्रावस्ती: 15 साल से कब्जे वाली जमीन पर दबंगों का कहर: 2 बीघा सरसों की खड़ी फसल काटी, पुलिस जांच में जुटी

218

श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र में एक जमीनी विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया है। स्थानीय निवासी शेषराज ने 2010 में 6 बीघा जमीन खरीदी थी। उनकी 2 बीघा सरसों की हरी-भरी फसल को कथित दबंगों ने काटकर नुकसान पहुंचा दिया है।

पीड़ित शेषराज का कहना है कि वह पिछले 15 वर्षों से इस जमीन पर निरंतर खेती कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि विशाल टंडन रिंकू और ओमकार नाथ, जिनके परिवार से उन्होंने जमीन खरीदी थी, लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं। शेषराज के पास जमीन का खसरा खतौनी भी मौजूद है। जो उनके कानूनी मालिकाना हक को साबित करता है।

2 बीघा सरसों की फसल को दबंगों ने काटा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने गिलौला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इससे पहले भी इस मामले में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी विवादों की गंभीरता को दर्शाती है, जहां कानूनी स्वामित्व के बावजूद किसानों को अपनी फसलों और जमीन की सुरक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ता है।