बहराइच: अपने ही आशियाने पर हथौड़ा चलाने लगे ग्रामीण, जानें पूरा मामला

116

पयागपुर/बहराइच, पयागपुर तहसील प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर मंगलवार खलिहान की जमीन से कब्जा हटवाया। ग्रामीणों ने स्वयं मकान तोड़कर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।


पयागपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हटवा हरदास के मजरा तेलियनपुरवा में गाटा संख्या 467 पर खलिहान की जमीन स्थित है। इस जमीन पर चार ग्रामीणों ने कब्जा कर पक्का मकान बना लिया। तहसील में शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट में वाद दायर कर दिया था। दो दिन पहले कोर्ट ने कब्जा हटवाने का आदेश दिया।

एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम बुलडोजर लेकर गांव पहुंची। इसके बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई। कुछ निर्माण गिरा दिया गया। लेकिन ग्रामीणों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने और समान संरक्षित करने की बात कही। इस पर उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने स्वयं मकान तोड़ना शुरू कर दिया है। मकान से निकल रहे ईंट को संरक्षित कर रहे हैं।