सिद्धार्थनगर: पुलिस ने आठ पिकअप पर लदे 30 गोवंशीय पकड़े

167

Siddhart-nagar News – बांसी। बांसी पुलिस ने मंगलवार की सुबह आठ पिकअप पर लदे 30 गोवंशीय को पड़कर वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सभी गोवंशों को बांसी के कान्हा गोशाला

बांसी पुलिस ने मंगलवार की सुबह आठ पिकअप पर लदे 30 गोवंशीय को पड़कर वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सभी गोवंशों को बांसी के कान्हा गोशाला में भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल शुक्ल ने बताया कि मंगलवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली की आठ पिकअप पर 24 गाय और छह बछड़े लेकर कुछ लोग गोरखपुर के छपिया पशु बाजार जा रहे हैं। इस पर तत्काल पुलिस टीम रवाना हुई और रतन सेन स्कूल के पास पिकअप को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पिकअप में 24 गाय और छह बछड़े पाए गए। जिन्हें गोशाला में भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।