62वीं वाहिनी एसएसबी, भिनगा में देश का प्रकृति परीक्षण अभियान का आयोजन

153

श्रावस्ती।।62वीं वाहिनी एसएसबी, भिनगा के कमांडेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में एवं डॉ. रंजन वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, बहराइच की उपस्थिति में वाहिनी मुख्यालय, भिनगा में “देश का प्रकृति परीक्षण अभियान” का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान में डॉ. सर्वेश शुक्ला, आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल, सबलापुर, बहराइच के डॉ. रंजन वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के साथ 23 मेडिकल छात्रों की टीम के द्वारा वाहिनी के सभी जवानों का प्रकृति स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जवानों को प्रकृति परीक्षण मोबाइल एप डाउनलोड कर उस पर रजिस्ट्रेशन कराया गया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से उनकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति का परीक्षण करना था । जवानों के स्वास्थ्य परीक्षण में उनकी प्रकृति (वात, पित्त, कफ) के आधार पर उनकी शारीरिक स्थितियों का अध्ययन किया गया एवं स्वास्थ्यवर्धक सुझाव भी दिए गए |डॉ. रंजन वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के महत्व को समझाने के साथ-साथ जवानों के स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने में सहायक होते हैं। कमांडेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी और उनके कार्य प्रदर्शन में भी सुधार होगा।इस दौरान श्री ललेंद्र रत्नाकर द्वितीय कमान अधिकारी, श्री पियूष सिन्हा उप कमान्डेंट, श्री सोनू कुमार, उप कमान्डेंट के साथ वाहिनी के अन्य जवान उपस्थित रहे |