बस्ती: अवैध शराब के बिक्री के विरुद्ध रुधौली पुलिस के अभियान में अवैध शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

170

बस्ती। थाना रूधौली /दिनांक 22.01.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री अभिनंदन सिंह* द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री ओमप्रकाश सिंह* के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी रूधौली महोदय *सुश्री स्वर्णिमा सिंह * के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रूधौली *श्री विजय कुमार* के नेतृत्व में रूधौली पुलिस टीम द्वारा 1 नफर अभियुक्त को 14 पाउच बंटी बबली शराब के साथ रूधौली कला नगरपालिका कार्यालय के 200 मीटर दक्षिण पूरब नहर पर अभियुक्त राकेश यादव पुत्र स्व0 रामकरन यादव उम्र 32 वर्ष ग्राम वार्ड न0 01 अम्बेडकर नगर को किया गया गिरफ्तार

आपराधिक इतिहास

मु0अ0स0 233/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम
मु0अ0स0 21/25 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
*उप निरीक्षक चन्द्र भान राय
*हे0का0 वृषकेतु सिंह
*का0 राजन गोंड