ठेकेदार की मनमानी से राहगीरो को करना पड़ रहा हैं परेशानी का सामना।

216

शोरतगढ़ /सिद्धार्थनगर – शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के पिपरी मोड़ से संतोरी नहर तक जाने वाले मार्ग पर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिससे आने-जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लोगों के कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है क्षेत्र के पिपरी मोड़ से संतोरी नहर तक जाने वाली एक किलोमीटर सड़क मार्ग की हालत पहले से भी बदतर है इस मार्ग से मेहनौली संतोरी पिपरी जगरगठिया देवकलीगंज ,चिल्हिया , सहजनवा ,आदि गांव के लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है लोग किसी तरह से जान को जोखिम में डालकर आ जा रहे हैं