जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

274

खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों का कटा वेतन, कारण बताओ नोटिस जारी


निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने वाले ठेकेदारों पर लगाया जुर्माना


श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माण कार्याे की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण का 10 दिन का वेतन काटने और प्रतिकूल प्रविष्टी जारी करने का निर्देश दिया। वहीं अधिशासी अभियंता जल निगम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी का 10 दिन का वेतन काटने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में एक करोड से अधिक लागत के निर्माण कार्याे की भी गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी परियोजनाएं शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, उन्हें हैण्डओवर कराये जाने की कार्यवाही की जाए। एक वर्ष से अधिक लम्बित परियोजनाओं को तेजी लाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान ही जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सी0एन0डी0एस0, यू0पी0पी0सी0एल0, यू0पी0आर0एन0एस0एस0 सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में निर्माणाधीन कार्याे में तेजी लाकर पूरा कराने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।
जिलाधिकारी की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह दिसम्बर, 2025 में राजस्व कार्याे में जनपद श्रावस्ती को 25वीं रैंक प्राप्त हुई है। जिसमें माह-दिसम्बर, 2024 में जनपद श्रावस्ती को कुल 85 कार्यक्रमों में से 47 कार्यक्रमों में ए+ व ए श्रेणी, 5 कार्यक्रमों में बी श्रेणी, 9 कार्यकमो में सी श्रेणी, 3 कार्यकमो में डी श्रेणी, 4 कार्यकमों में ई श्रेणी एवं 17 कार्यक्रमों में NA प्राप्त हुआ है। अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, ऊर्जा, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायतीराज, दुग्ध विकास, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पशुधन, माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, श्रम एवं सेवायोजन, सिचाई एवं जल संसाधन विभागो के कार्यकमो में ए+ एवं ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, पिछडा वर्ग कल्याण, आई०सी०डी०एस०, लोक निर्माण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, लोक शिकायत (निर्माण कार्य) विभागों के कार्यक्रमों में श्रेणी यथा-सी, डी व ई श्रेणी प्राप्त हुई हैं।
इसके अतिरिक्त माह दिसम्बर, 2024 में प्रर्दशित योजनाओं में से प्रदेश में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (पिछडा वर्ग), सडको का अनुरक्षण, योजना में जनपद टॉप-5 में है। माह दिसम्बर, 2024 में प्रर्दशित योजनाओं में से प्रदेश में डे एन0आर0एल0एम0 बैंक क्रेडिट लिंकेज (ग्राम्य विकास), आई०सी०डी०एस० (पोषण अभियान), मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व निर्माण कार्य (सी०एम०आई०एस०) में अन्तिम 5 जनपदों में है।
बैठक में सी0एम0आई0एस0 पोर्टल पर एक करोड से अधिक लागत के निर्माण कार्याे की भी गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी परियोजनाएं शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है, उन्हें हैण्डओवर कराये जाने की कार्यवाही की जाए। एक वर्ष से अधिक लम्बित परियोजनाओं को तेजी लाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। बैठक में जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सी0एन0डी0एस0, यू0पी0पी0सी0एल0, यू0पी0आर0एन0एस0एस0 सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में निर्माणाधीन कार्याे में तेजी लाकर पूरा कराने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। वहीं जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य में शिथिलता बरती पायी गई उनके सम्बन्धित ठेकेदारों के विरूद्ध जुर्माना भी लगाया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्र, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी



डा0 मानव, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक सुभाष चन्द्र मित्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।