सड़क सुरक्षा पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया

193

श्रावस्ती। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) विनीत कुमार मिश्र ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरुकता लाये जाने हेतु गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर अलक्षेन्द्र इंटर कालेज, भिनगा में कक्षा 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला में सम्मिलित कराते हुए सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई एवं समस्त विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे अपने अभिभावक को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करें, जिससे सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाया जा सके व सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके। सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने के उपरांत मानव श्रृंखला बनाते हुए अलक्षेन्द्र इंटर कालेज से अस्पताल चौराहे तक रैली निकाली गई।
उक्त कार्यक्रम में यात्री/मालकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, यातायात प्रभारी मो० शमीम, प्रधानाचार्य अलक्षेन्द्र इंटर कालेज ज्योति प्रकाश पांडेय, समस्त विद्यालय अध्यापकगण व कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।