श्रावस्ती: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासी निकाय (आत्मा) की बैठक सम्पन्न

55

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में शासी निकाय (आत्मा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में गतवर्ष में किये गये कार्यों के कार्यवृत्त पर विस्तार से चर्चा की गई तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराये जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 के भौतिक लक्ष्य के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में कार्यरत कृषक उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद को उचित मूल्य पर निर्यात हेतु बढ़ावा दिया जाए, साथ ही साथ कृषक उत्पादक संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने हेतु मासिक बैठक अयोजित की जायें। और प्रयास किया जायें कि कृषि विभाग द्वारा देय अनुदान एफ0पी0ओ0 के माध्यम से दिया जाये। उन्होने कृषकों से अपील किया कि वे अपने धान की फसल की कटाई करने के बाद पराली न जलायें तथा उसे कम्पोस्ट में प्रयोग करें। जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यो को एन0जी0ओ0 से न कराकर एफ0पी0ओ0 के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।उप कृषि निदेशक कमल कटियार ने बताया कि जनपद में आत्मा योजनान्तर्गत कृषि मेले, फसल प्रदर्शन, कृषक प्रशिक्षण, प्रचार आदि कराये जा रहे हैं, साथ ही अन्य विभागों जैसे-पशुपालन, उद्यान व मत्स्य द्वारा भी कृषकों के यहां प्रदर्शन/फार्म स्कूल के आयोजन कराये जा रहे हैं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र डा0 विनय कुमार व डा0 राम भरोसे, जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मनौवर अली, महाप्रबन्धक जिला उद्योग मनीष वर्मा, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे।