इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर अपराध की रोकथाम, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एसएसबी व अन्य विभाग के अधिकारियो के साथ समन्वय बैठक का आयोजन

191

सीमा पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है सतर्क निगरानी- पुलिस अधीक्षक

श्रावस्ती।।गृह मंत्रालय द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन महोदय के पर्यवेक्षण में भारत- नेपाल सीमा पर अपराध एवं कानून व्यवस्था की सतर्कता के दृष्टिगत जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समन्वय बैठक आयोजित की गई ।
उक्त बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जैसे भारत- नेपाल सीमा पर रोड निर्माण, नो मैंस लैंड पर 05 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर के अंदर अतिक्रमण हटवाने, भूमि अधिग्रहण, नए व्यापारिक प्रतिष्ठान, धार्मिक प्रतिष्ठान, अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में आदि अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बॉर्डर सुरक्षा के लिए निम्न आवश्यक निर्देश दिये गये
1.कम्युनिकेशन: सीमा सुरक्षा के लिए नेपाली पुलिस फोर्स, एसएसबी और स्थानीय पुलिस के साथ नियमित मीटिंग आयोजित की जाए, ताकि दोनों देशों की सीमाओं पर समन्वय बना रहे।
समस्त थाना प्रभारियो को एसएसबी के जवानों से नियमित समन्वय बनाए रखने व नेपाल राष्ट्र की पुलिस ,फॉरेस्ट गार्ड, एसआईयू ब्रांच, लोकल इंटेलिजेंस, कस्टम और स्थानीय पुलिस के बीच भी आपसी कम्युनिकेशन बनाए रखने पर जोर दिया गया ।

2. जॉइंट बॉर्डर पेट्रोलिंग: आगामी गणतंत्र दिवस व महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत, एसएसबी, नेपाली आर्म्स पुलिस, जिला पुलिस और स्थानीय प्रशासन के द्वारा जॉइंट बॉर्डर पेट्रोलिंग की जाये । एसएसबी द्वारा इवेन नंबर के पिलर्स की सुरक्षा और नेपाली पुलिस द्वारा ऑड नंबर के पिलर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

3. सीमा क्षेत्र के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं, बाजारों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी, ड्रोन और वॉच टावर के माध्यम से निगरानी रखी जाने हेतु निर्देशित किया। एसएसबी से संपर्क स्थापित कर स्थानिय पुलिस द्वारा वॉच टावर की नियमित निगरानी की जाये।

4. एसएसबी, आईबी, कस्टम जैसे विभिन्न विभागों से समन्वय बनाए रखें ताकि सीमा सुरक्षा में कोई चूक न हो।

5. मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम:- महाकुंभ मेले के दौरान बॉर्डर पर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो पर विशेष निगरानी रखे, जिससे ड्रग्स, चरस आदि अन्य मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम की जा सकेगी।

6. नो मैंस लैंड:-5 किलोमीटर की सीमा को चिन्हित किया जाए, कोई अवैध कब्जा (एंक्रोचमेंट) हो तो उसे हटवाया जाये, नो मेंस लैंड से 10 किलोमीटर के भीतर यह ध्यान रखा जाए कि कोई एंक्रोचमेंट न होने पाए । स्थानीय पुलिस के द्वारा वॉच टावर्स के माध्यम से अनमैन रुट की विशेष निगरानी की जाए।

सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा बीओपी पर जाकर वार्ता करें तथा कवच योजना के अंतर्गत ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को जानकारी से अवगत कराये।यदि इस क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति या समूह अवैध रूप से बसता है, तो थाना प्रभारी स्वयं जाकर उन लोगों की जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही करें। आगामी गणतंत्र दिवस व महाकुंभ मेले 2025 के दौरान बॉर्डर एरिया मे चेकिंग बढ़ाई जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके।इस दौरान एसएसबी कमांडेड 62वीं वाहिनी भिनगा, एसएसबी 09वीं वाहिनी बलरामपुर, एसएसबी 42वीं वाहिनी बहराइच के अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी भिनगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।